आकाश चोपड़ा:द बैट्समैन या द कमेंटेटर, हिंदी कमेंट्री की धड़कती जान।
भारत में क्रिकेट किस तरह से प्रचलित है, इससे तो हर एक आम नागरिक वाकिब है । और एक क्रिकेट प्रेमी के लिए कमेंट्री आवश्यक है, क्योंकि हम देखने के साथ उसका विवरण सुनना पसंद करते है । कमेंट्री के विषय में बात करने पर एक चेहरा जो हम सभी क्रिकेट प्रेमियों के सामने खुद प्रतीत होता है , यह चेहरा लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का है । कमेंटटरी में ख्याति पाने के पहले वह भारत के लिए एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेल चुके है । उनका जन्म 19 सितंबर 1977 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। क्रिकेट को करियर के रूप में देखना ही उनके जीवन को संघर्षपूर्ण दर्शाता है । भले ही उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए लोगो के दिलों में अपनी छाप नहीं छोड़ी है, पर आज हर एक भारतीय क्रिकेट प्रेमी उनको जानता है और उनके कमेंट्री का बड़ा फैन है । हो सकता है कई सारे लोग ये भी नहीं जानते हो की उन्होंने आईपीएल के पहले संस्करण में कोलकाता की ओर भाग लिया था, लेकिन यह जरूर संभव है की कुछ दर्शक सिर्फ उनकी लोकप्रियता के कारण ही आईपीएल के मैच देखते हो जिसम...